जमशेदपुर. लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर में बुधवार से तीन दिवसीय 41वीं ज्योति बास्केटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का पहला मैच प्लस टू बालक वर्ग में लोयोला स्कूल बिष्टुपुर व दयानंद पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया. इसमें मेजबान लोयोला स्कूल की टीम 33-14 से जीत हासिल की. लोयोला स्कूल के वंश राज सर्वोच्च स्कोरर रहे. हाई स्कूल बालिका वर्ग के एक मैच में केपीएस बर्मामाइंस की टीम ने केपीएस मानगो को शिकस्त दी. जमशेदपुर यूथ ऑर्गनाइजेशन फॉर टूमॉरोज इंडिया (ज्योति) द्वारा आयोजित इस इंटर स्कूल टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें लोयोला स्कूल बिष्टुपुर, केरल पब्लिक स्कूल कदमा, सेंट मेरीज इंग्लिश हाई स्कूल, डीबीएमएस कारमेल जूनियर कॉलेज, आरएमएस खूंटाडीह, काशीडीह हाई स्कूल, केपीएस मानगो, डीबीएमएस कदमा, लोयोला हिंदी स्कूल, तारापोर एग्रीको, लोयोला स्कूल टेल्को, जेवियर स्कूल गम्हरिया, दयानंद पब्लिक स्कूल, केपीएस बर्मामाइंस, केपीएस कदमा और सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट शामिल है. उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जेवियर स्कूल गम्हरिया के प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन पुथेनपुरा (एसजे), लोयोला स्कूल के रेक्टर फादर माइकल थानाराज, प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडिस, वाइस प्रिंसिपल जयंती शेषाद्रि, प्रिंसिपल लोयोला हिंदी स्कूल फादर फ्रांसिस पेरुमलिल, फादर विक्टर मिस्क्विथ और ज्योति जमशेदपुर के मॉडरेटर एंथनी रोड्रिग्स मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

