जमशेदपुर. जुस्को स्कूल, साउथ पार्क की 21वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को स्कूल प्रांगण में किया गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील खेल विभाग के हेड स्पोर्ट्स कैप्टन मनीष सिन्हा, एएफ मैडन (एडमिनस्ट्रेटर, जेइएम फाउंडेशन), जीजू थॉमस मौजूद थे. अग्नि हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. जल हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का खिताब दिया गया. कक्षा ग्यारहवीं व 12वीं वर्ग में ऋषभ पांडे, रौकन कुमार व आकांक्षा कुमारी बेस्ट एथलीट बनी. कक्षा आठवीं, नौवीं व दसवीं वर्ग में देव पूर्ति व स्वर्णा कुमारी को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. कक्षा छठी व सातवीं वर्ग में विहान सिंह व जैनब निशा बेस्ट एथलीट बनी. मौके पर स्कूल की प्राचार्या मिली सिन्हा, उप-प्राचार्या गुरमीत कौर, समन्वयक रंजीता कौर, नेहा परवी, खेल शिक्षक निखिल राय, सुनील सिन्हा, हेमंत रजक व पानो मार्डी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

