जमशेदपुर. पश्चिम बंगाल के भोलपुर में आयोजित 44वीं जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. इस चैंपियनशिप में शहर की युवा तीरंदाज राज अदिति ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. रविवार को हुए कंपाउंड मिक्स वर्ग के फाइनल में झारखंड की राज अदिति व कृष चंद्र की जोड़ी को महाराष्ट्र के तीरंदजों के हाथों हार का सामना करना पड़ा. शूटऑफ तक गये इस मुकाबले में राज अदिति ने लगभग दो वर्ष पुराना तीर चलाया जिस कारण उसका बैलैंस बिगड़ा गया और अंतिम समय में उन्होंने नौ के स्कोर को हिट किया. बर्मामाइंस स्थित आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर में कोच रोहित कुमार शर्मा के देखरेख में ट्रेनिंग करने वाली राज अदिति के पिता ने लोन लेकर बेटी को उन्नत धनुस दिलाया है. लेकिन, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राज अदिति समय-समय पर नये व संतुलित तीर नहीं खरीद पा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

