जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में रविवार को टीजीएस ग्राउंड, गम्हरिया में जेएससीए अंडर-14 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (साउथ जोन) की शुरुआत हुई. पहले मैच में जमशेदपुर की टीम ने सरायकेला को 164 रन से हराया. जमशेदपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में छह विकेट पर छह विकेट पर 206 रन बनाये. शंकर दास ने 85 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुएसरायकेला-खरसावां की टीम 22.2 ओवर में मात्र 42 रनों पर सिमट गई. जमशेदपुर के आई सिंहाचलम राव ने 11 रन देकर 4 विकेट लिए. ऋतुराज शर्मा ने तीन विकेट चटकाए. रेफरी विनोद खुल्लर ने प्लेयर ऑफ द मैच शंकर दास को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

