जमशेदपुर. नोबल क्रिकेट क्लब की टीम ने जेएससीए ए डिवीजन टी-20 लीग के एक मैच में मॉर्डन क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया. रविवार की रात हुई बारिश के कारण को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान का आउट फील्ड काफी गिला था. इस लिए यह मैच मैच 5-5 ओवर का हुआ. मॉर्डन क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में छह विकेट पर 42 रन बनाए. जवाब में एनसीसी की टीम 4.3 ओवर में तीन विकेट पर 43 रन बनाकर मैच जीत लिया. नोबल क्रिकेट क्लब के दुर्गेश (14/3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं, एमसीसी के मनीषी को भी तीन विकेट मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है