जमशेदपुर. टाटा मोटर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. फाइनल में टाटा मोटर्स का सामना टाटा स्टील से होगा. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में टाटा मोटर्स की टीम ने झारखंड स्पोर्टिंग क्लब को 4-1 से हराया. मैच के चौथे मिनट में ही झारखंड स्पोर्टिंग की टीम ने महेश्वर टुडू की गोल की मदद से पहली बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद टाटा मोटर्स की टीम ने पलटवार किया. 15वें और 31वें मिनट में रोहित तिग्गा ने लगातार दो गोल करते हुए टाटा मोटर्स को मुकाबले में 2-1 की बढ़त दिला दी. 75वें मिनट में साधु मरांडी ने गोल करते हुए टाटा मोटर्स की बढ़त 3-1 कर दी. इंजरी टाईम (90 1मिनट) में बिरसा टुडू द्वारा किये गये एक शानदार गोल की बदौलत टाटा मोटर्स की टीम ने मुकाबले को 4-1 से जीत लिया. टाटा मोटर्स के किशन सरदार को और झारखंड स्पोर्टिंग के सकला मार्डी को रेफरी ने चेतावनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

