जमशेदपुर. जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग का पहला सेमीफाइनल मैच फिर से खेला जायेगा. पहला सेमीफाइनल मैच दस नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब व आदिवासी ऋतुई गोंडाई क्लब के बीच होगा. यह मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा. उल्लेखनीय है कि तीन सितंबर को आर्मरी ग्राउंड में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब व हांसदा स्टार के बीच जेएसए ए डिवीजन लीग का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया था. इस मैच में हांसदा स्टार की टीम 3-1 विजयी रही थी. लेकिन, मैच के बाद मोहम्मडन स्पोर्टिंग टीम प्रबंधन ने हांसदा स्टार की टीम में खेल रहे लायसन टुडू को लेकर सवाल उठाया और जेएसए के समक्ष के शिकायत दायर किया था. शिकायत पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया था कि, लायसन टुडू जेएसए लीग के अलावा कलकत्ता लीग में भी खेल रहे हैं. इसके बाद जेएसए कमेटी ने जांच की और शिकायत में कही बात को सही पाया. इसके बाद जेएसए ने हांसदा स्टार पर एआइएफएफ की नियम प्लेयर, रजिस्ट्रेशन ओर स्टैट्स के तहत कार्रवाई करते हुए हांसदा स्टार के ए डिवीजन लीग में खेले गये उन मैचों के प्वाइंट का दिये गये, जिसमें रायसन ने शिरकत की थी. प्वाइंट कटने के बाद तीसरे स्थान पर रहने वाली आदिवासी ऋतुई गोंडाई क्लब की टीम ने सेमीफाइनल के लिए पात्रता हासिल की. और मोहम्मड स्पोर्टिंग को हार के बावजूद फिर से सेमीफाइनल मैच खेलने का मौका मिलेगा. वहीं, ए डिवीजन का फाइनल मैच 14 नवंबर को जेआरडी में होगा. अर्बन सर्विसेज की टीम फाइनल के लिए पहले ही क्वालिफाइ कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

