जमशेदपुर. आरएमएस हाई स्कूल, बालीचेला की ओर से आर्मरी मैदान में आयोजित जोगा इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया. सीनियर बालक और बालिका वर्ग में आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल में आंध्रा एसोसिएशन की टीम ने केपीएस एनएमएल को मात दी. आरकेएमइएस की टीम तीसरे स्थान पर रही. वहीं, सीनियर बालक वर्ग के खिताबी मुकाबले में आंध्रा एसोसिएशन की टीम ने एआइडब्ल्यूसी को मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. केपीएस गम्हरिया को तीसरा स्थान मिला. जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में सेंट मेरीज हिंदी की टीम ने आरएमएस हाई स्कूल, बालीचेला को हराकर खिताब जीत लिया. ब्लू बेल्स की टीम तीसरे स्थान पर रही. जूनियर बालिका वर्ग में आरकेएमइएस की टीम विजेता व एआइडब्ल्यूसी की टीम उपविजेता बनी. काशीडीह हाई स्कूल की टीम को तीसरा स्थान मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माउंट एवरेस्ट विजेता अस्मिता दोरजी, तृप्ति रॉय (चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर, टाटा स्टील), जोगा के उपाध्यक्ष फिरोज खान, टीएसएएफ के एरिया मैनेजर आकाश, आरके झूनझूनवाला (पूर्व अध्यक्ष) व अन्य लोग मौजूद थे. प्राचार्या प्रतीमा सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया. प्रतियोगिता में कुल 1288 खिलाड़ियों हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

