जमशेदपुर. देहरादून में आयोजित 50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड अंडर-14 बालक टीम उपविजेता बनी. शुक्रवार को खेले गये बेहद रोमांचक फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम ने झारखंड को 60-58 अंक के से मात दी. झारखंड की अंडर-14 बालक टीम ने पूरी प्रतियोगिता में कोच आरिफ आफताब की निगारी में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक अजय रही. सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को हराकर झारखंड की टीम फाइनल में पहुंची थी. वहीं, झारखंड की टीम इस प्रतियोगिता में रिकॉर्ड कायम करते हुए मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 111 एक बास्केट भी किये. झारखंड के रितेश मुर्मू को बेस्ट थ्री प्वाइंटर शूटर का खिताब मिला. झारखंड की टीम को बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया. वहीं, रितेश को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

