जमशेदपुर. झारखंड की अंडर-14 बालक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. देहरादून में चल रही इस प्रतियोगिता में बुधवार को झारखंड व राजस्थान के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. इसमें झारखंड की टीम ने 69-67 अंक से जीत दर्ज की. झारखंड की ओर से रितेश ने सर्वाधिक 30 बास्केट किये. इससे पहले खेले गये प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड की टीम ने पंजाब को 111-18 अंक से मात दी थी. इस मुकाबले में रितेश ने 40 व साहिल ने 30 अंक अर्जित किये. अब सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को झारखंड का सामना महाराष्ट्र से होगा. यह मैच शाम सात बजे से खेला जायेगा. मौके पर अंतरराष्ट्रीय कोच जेपी सिंह, आरिफ आफताब व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

