जमशेदपुर. झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ की वार्षिक आमसभा रविवार को रांची में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें डॉ राजेश गुप्ता को चेयरमैन, वेदांत कौस्तव को अध्यक्ष, राजेश कुमार को सचिव और कीर्ति कुमार को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. वहीं, गोविंद विद्यालय के खेल शिक्षक गोकुलानंद मिश्रा को संयुक्त सचिव बनाया गया है. बैठक में राज्य में थ्रोबॉल खेल के विकास के लिए लांग टर्म डेवलपमेंट प्रोग्राम पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में बतौर पर्यवेक्षक थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव संजीव कुमार उपस्थित रहे. वहीं दिल्ली से आए तकनीकी विशेषज्ञ कैलाश कुमार ने नयी खेल नीति पर अपने विचार रखते हुए संघ की संरचना में आवश्यक सुधार की जरूरत पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

