जमशेदपुर. रायपुर में खेले जा रहे सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) के एक मैच में झारखंड की टीम ने गोवा को सात विकेट से हराया. गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 78 रन पर सिमट गयी. झारखंड की ओर से आरती कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15/3 विकेट लिये. देवयानी को दो , अश्विनी, दुर्गा व शिखा को एक-एक विकेट मिला. जवाब में झारखंड की टीम 13.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया. शशि माथूर ने नाबाद 46 व दुर्गा मुर्मू ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली. आरती को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया. टीम की कप्तानी जमशेदपुर की अश्विनी कुमारी कर रही हैं. वहीं, टीम के कोच जमशेदपुर के राजकुमार यादव, पुष्पांजलि बनर्जी व आशा दास है. झारखंड का पहला मैच असम के खिलाफ बारिश के कारण धूल गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

