जमशेदपुर. इंदौर के गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में 3-6 अक्तूबर तक 22वीं राष्ट्रीय सीनियर रोलबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में झारखंड पुरुष टीम को तीसरा स्थान मिला. कांस्य पदक के लिए झारखंड की टीम का सामना उत्तर प्रदेश से हुआ. इसमें झारखंड की टीम 3-2 से विजयी रही. वहीं, झारखंड की टीम ने लीग राउंड में मध्य प्रदेश को, असम को, पंजाब को और आंध्र प्रदेश को हराकर क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी. क्वार्टर फाइनल में झारखंड की टीम ने केरला को 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. सेमीफाइनल में झारखंड की टीम को गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा. झारखंड की टीम ने कोच चंदेश्वर साहू की देखरेख में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. पुरुष वर्ग में कुल 21 टीमों ने हिस्सा लिया. झारखंड की टीम में अभिषेक कुमार, करण संधु, मुकेश मुखी, मनमीत सिंह, मोनू गुप्ता, दिव्यम मंडल, वी लोकेश्वर राव, श्रीकांत साहू, श्रेयस शेखर व पीयूष कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

