25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News : स्कूल और कॉलेज में संसदीय प्रणाली के व्यावहारिक ज्ञान की हाे व्यवस्था, राज्यसभा के उपसभापति से मिले कुणाल षाड़ंगी, मिला आश्वासन

Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्यसभा के उपसभापति से कहा कि अगर युवाओं की राजनीति में सहभागिता बढ़ानी है, तो देश की संसदीय संरचना, संसद के फ्लोर पर होने वाले वाद- विवाद, कार्यवाही के नियम तथा अन्य विषयों पर उनकी जागरूकता बढ़ाने के लिए यह प्रासंगिक और जरूरी है.

Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रविवार (7 मार्च, 2021) को नयी दिल्ली में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह से शिष्टाचार भेंट की. उनके आवास पर हुई मुलाकात के दौरान कुणाल षाड़ंगी ने हरिवंश से आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार को सुझाव दें कि झारखंड के स्कूल और कॉलेज स्तरीय विद्यार्थियों के लिए देश की ससंदीय प्रणाली के व्यावहारिक ज्ञान की व्यवस्था हो. विशेष तौर पर सरकारी संस्थानों में मॉक पार्लियामेंट के स्वरूप को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाय.

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्यसभा के उपसभापति से कहा कि अगर युवाओं की राजनीति में सहभागिता बढ़ानी है, तो देश की संसदीय संरचना, संसद के फ्लोर पर होने वाले वाद- विवाद, कार्यवाही के नियम तथा अन्य विषयों पर उनकी जागरूकता बढ़ाने के लिए यह प्रासंगिक और जरूरी है.

राज्य सरकार और विधानसभा से संबंध स्थापित कर इस पर पहल होनी चाहिए. आज के शिक्षित युवाओं में राजनीति के प्रति घटती रूचि को इससे कम किया जा सकता है. संसद में सांसदों द्वारा उठाये गये प्रश्नों पर विभागीय कार्यवाही, केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्रों के बीच के विषयों में संसद की भूमिका, संसदीय कार्यवाही के बारे में मीडिया की भूमिका के व्यावहारिक अनुभव के अभाव में अभी भी युवाओं को सटीक जानकारी मिलने के माध्यम काफी सीमित है.

Also Read: Jharkhand News : जमशेदपुर के आसनबनी से खासमहल तक की सड़क और पुलिया का होगा कायाकल्प, जानें झारखंड के मुख्य सचिव ने किसे दिया निर्देश

केंद्र सरकार के स्तर से पहल होने पर आने वाली पीढ़ियों की राजनीतिक परिपक्वता और लोकतंत्र के प्रति दायित्वबोध पर इसके दूरगामी परिणाम होंगे. राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने आश्वस्त किया कि वे अवश्य इस संबंध में जल्द ही पहल करेंगे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें