35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बढ़ गयी डेट! उत्कृष्ट विद्यालय में अब इस दिन तक कर सकेंगे फॉर्म जमा, जानें कारण

जमशेदपुर. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जिले के तीनों उत्कृष्ट विद्यालयों ( अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल) में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है. उक्त स्कूलों में नामांकन के लिए निः शुल्क आवेदन फॉर्म विद्यालय से प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 मई तय की गयी थी. अब इसे फिर बढ़ाया गया है.

जमशेदपुर. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जिले के तीनों उत्कृष्ट विद्यालयों ( अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल) में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है. उक्त स्कूलों में नामांकन के लिए निः शुल्क आवेदन फॉर्म विद्यालय से प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 मई तय की गयी थी. लेकिन शनिवार को राज्य परियोजना निदेशक ने एक वीडियो कांफ्रेंस की, जिसके माध्यम से जानकारी दी गई कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्ट विद्यालय) में नामांकन के लिए फार्म जमा करने की तिथि को 15 मई से बढ़ाकर 19 मई 2023 की गयी है.

प्रवेश परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं, स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाई होगी

वहीं, प्रवेश परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गयी. जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी. इधर, उपायुक्त विजया जाधव ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आवेदन जमा करें. सीबीएसई बोर्ड से संबद्धता प्राप्त इन स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाई होगी. अभिभावकों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा. अभिभावक संबंधित विद्यालय में संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर सकेंगे. जिला स्तर पर परीक्षा के बाद मेधा सूची के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. विस्तृत विवरणी एवं आवेदन प्रपत्र का प्रारूप जिले की वेबसाइट www. jamshedpur.nic.in पर उपलब्ध है.

Also Read: डॉ करमा उरांव नहीं रहे, शिक्षाविद ने 72 साल की उम्र में रांची के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

विद्यालय व जिस कक्षा में नामांकन किया जाना है

  • उत्क्रमित प्लस 2 बालिका उवि, साकची कक्षा 6, 7 एवं 8 / केवल बालिकाओं के लिए

  • बीपीएम प्लस 2 उवि बर्मामाइंस कक्षा 9 / बालक-बालिका दोनों के लिए

  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कक्षा 6 ( केवल बालिकाओं के लिए ) सुंदरनगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें