जमशेदपुर. झारखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार राज्य के पूर्व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पेंशन देगी. झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय ने अधिसूचना जारी कर योग्य खिलाड़ियों से आवेदन मांगा है. योग्य खिलाड़ी 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. राज्य के वैसे खिलाड़ी जिनकी उम्र 40 वर्ष हो गयी है और व्यवहारिक रूप से खेल में नहीं हैं, उनको इस पेंशन का लाभ मिलेगा. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त खिलाडी, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्डी, ध्यानचंद अवॉर्डी ओलिंपिक गेम्स, पैरालिंपिक गेम्स में पदक विजेता, ओलिंपिक में भाग लेने वाले, कॉमनवेल्थ खेल, एशियन गेम्स, विश्व कप , विश्व चैंपियनशिप (दो वर्ष या इससे अधिक के अंतराल पर आयोजित), पैरा एशियन गेम्स, सैफ गेम्स, राष्ट्रीय खेल में पदक विजेता, ओलिंपिक गेम्स में शामिल खेल विधाओं में राष्ट्रीय खेल में भाग ले चुके वैसे खिलाड़ी जो अब खेल नहीं रहे हैं, वे पेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले खिलाड़ियों का झारखंड का स्थायी निवासी होना जरूरी है और आयु कम-से-कम 40 वर्ष हो. उन खिलाड़ियों को आयु सीमा में अधिकतम 10 वर्ष तक की छूट दी जायेगी, जो किसी चोट या शारीरिक विकलांगता या गंभीर बीमारी के कारण खेलों से समय से पहले दूर हो गया हो. ऐसे पूर्व खिलाड़ी पेंशन के हकदार नहीं होंगे, जो भारत सरकार/राज्य सरकार, पीएसयू आदि में स्थायी, संविदा अथवा अस्थायी रूप से कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

