जमशेदपुर. झारखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को सबल सेंटर, साकची में बुधवार को सम्मानित किया गया. टाटा स्टील फाउंडेशन के सबल की ओर से डिसबिलिटी हेड कुमार गौरव , टेनीक महतो, सैमेन साहा, रौनक कुमार ने बारी-बारी से खिलाड़ियों व कोच को सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि झारखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम ने सिल्लीगुड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करके मंगलवार को शहर लौटी है. सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में शेखर ,आनंद बोबांगा , धीरज कुमार, रोशन हेस्सा , गुरु चरण गोप, रितु मन्ना (गोलकीपर), जय मोदी, मोहम्मद इसराफिल बास्के, प्रशिक्षक राजकुमार सिंह और रौनक कुमार शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

