जमशेदपुर. जेएच तारापोर स्कूल की 23वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को स्कूल प्रांगण में किया गया. प्रतियोगिता में रूबी हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वहीं, रूबी हाउस को ही बेस्ट मार्च पास्ट के खिताब से नवाजा गया. हाई स्कूल वर्ग में मंतशा खान बेस्ट एथलीट बनी. हायर सेकेंडरी वर्ग में मेघना गिरी व शांभवी पाठक को संयुक्त रूप से बेस्ट एथलीट चुना गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की निदेशक रुबीना बोधनवाला व पूर्व निदेशक नरगिस माडन मौजूद थी. केजी और प्राइमरी की छात्राओं के खेल जैसे हैप्पी स्कूप दौड़, टो टास्किंग चैलेंज, कलेक्टर्स क्रंच आदि ने सभी का मन मोह लिया. प्राचार्या लता शरत ने सबों का स्वागत किया. मौके पर उप प्राचार्या रुखसाना गार्डिन, खेल विभाग के प्रमुख वी अरुण कुमार व खेल शिक्षिका एकता मंडल सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

