जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी के युवा फॉरवर्ड खिलाड़ी मोहम्मद सनन क चयन भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम में किया गया है. मोहम्मद सनन थाईलैंड के खिलाफ 15 व 18 नवंबर को बैंकॉक में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह दोनों मैच ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की फीफा विंडो के दौरान युवा भारतीय फुटबॉलरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका देने की पहल के तहत हो रहा है. इस मैच से पूर्व सनन सात नवंबर से कोलकाता में शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर में शामिल होंगे. सनन का इस सीजन में भारतीय अंडर-23 टीम के साथ अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने दोहा में एएफसी अंडर-23 क्वालीफायर में खेलते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. सनन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं बेहतर प्रदर्शन करुंगा. अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से बहुत कुछ सीखने का मौका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

