जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम रविवार से सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. अपने पहले मैच में जमशेदपुर एफसी का सामना गत चैंपियन एफसी गोवा से होगा. यह मैच एफसी गोवा के घर फतोर्दा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जायेगा. इस मैच का सीधा प्रसारण जियो हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स-3 पर किया जाएगा. जमशेदपुर की मुख्य कोच स्टीवन डायस की देखरेख में सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में करना चाहेगी. जमशेदपुर की 27 सदस्यीय टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा नये चेहरे भी मौजूद हैं. जमशेदपुर की टीम बेहद संतुलित है. मुख्य कोच स्टीवन डायस ने सीजन के पहले मुकाबले से पहले कहा कि हमारी तैयारी बहुत अच्छी है. हम मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार है. हमारा सामना एक मजबूत टीम से है. जो, एएफसी चैंपियंस लीग-2 में भी खेल रही है. लेकिन, हम चुनौती के लिए तैयार हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए दृढ़ हैं. जेएफसी व एफसी गोवा की टीम अभी तक 14 बार अलग-अलग मौके पर आमने-सामने हो चुकी है. इसमें से आठ बार गोवा की टीम व चार बार जेएफसी की टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, दो मैच ड्रॉ रहा है. पिछले साल सुपर कप के फाइनल में एफसी गोवा की टीम ने जेएफसी को हराकर खिताब जीता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

