जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी ने डिफेंडर प्रफुल कुमार और कार्तिक चौधरी के कांट्रैक्ट को बढ़ा दिया है. इसकी आधिकारिक घोषणा जेएफसी टीम प्रबंधन ने बुधवार को की. प्रफुल्ल ने जेएफसी के साथ तीन वर्षों के लिए अनुबंध किया है. वहीं, कार्तिक चौधरी एक वर्ष तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे. प्रफुल्ल डूरंड कप के दौरान जेएफसी के साथ जुड़े थे. इस दौरान उन्होंने जेएफसी के डिफेंस को मजबूती प्रदान करते हुए टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वहीं, गत सीजन जेएफसी से जुड़ने वाले युवा डिफेंडर कार्तिक चौधरी के खेल से टीम प्रबंधन खुश है. 20 वर्षीय कार्तिक चौधरी ने डूरंड कप में अपने धैर्य व स्किल का शानदार नजारा प्रस्तुत किया था. दोनों खिलाड़ी 25 अक्तूबर से गोवा में शुरू हो रही सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गये हैं. दोनों खिलाड़ी जेएफसी के बेस कैंप फ्लैट लेट, कदमा में मुख्य कोच स्टीवन डायस की देखरेख में अभ्यास कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

