Jamshedpur news.
जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से रविवार को पोस्ट ऑफिस रोड स्थित गौड़ बस्ती एवं शांति नगर में संपर्क, समस्या व समाधान अभियान चलाया गया. जदयू मानगो थाना क्षेत्र समिति ने अध्यक्ष लालू गौड़ की अगुवाई में पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की गयी. इस दौरान लोगों ने सड़क, नालियों की सफाई नहीं होने, नालियों का निर्माण, रोड लाइट की मरम्मत, छठ घाट (साई सूरत आश्रम के समीप) पर नाली निर्माण और छठ पूजा से पूर्व साफ-सफाई की मांग रखी. जदयू नेताओं ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. भ्रमण उपरांत जदयू नेताओं ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्मचंद पोद्दार के आवास जाकर मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस अवसर पर जदयू प्रदेश महासचिव कौशल कुमार, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, कन्हैया ओझा, विकास कुमार साहनी, संजीव सिंह, दीपक गौड़, अशोक सिंह, नीरज साहू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

