Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के ओबीसी और बीएड प्रशिक्षुओं ने रांची में जेएलकेएम एससी मोर्चा के कोल्हान अध्यक्ष राजा कालिंदी व केंद्रीय संगठन महामंत्री संजय गोराई के नेतृत्व में डुमरी विधायक जयराम महतो से मुलाकात की. उन्होंने ई-कल्याण छात्रवृत्ति 2023-24 में हो रही देरी को लेकर ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने बताया कि ओबीसी श्रेणी के हजारों छात्रों की छात्रवृत्ति अब तक जारी नहीं हुई है. कई बार ई-कल्याण कार्यालय और जिला प्रशासन से संपर्क करने के बावजूद समाधान नहीं मिला. इस पर विधायक जयराम महतो ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग करेंगे.विधायक से मिलने वालों में रजत गिरी, श्रीमंत दास, विकास भगत, राजीव कुमार, अमुरंजन, जयश्री साव, कल्याणी पात्र, श्रुति गिरी, अमित बांसुरी, लालटू मंडल, अमित महतो, बबलू महतो सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

