भारत सरकार की तीन सदस्यीय टीम ने मानगो नगर निगम के तीनों वार्डों में स्वच्छता का जायजा लिया
वार्ड नंबर-10 में डोर-टू-डोर कचरा उठाव और कचरे के निष्पादन की स्थिति की जांच की
वार्ड नंबर-9 स्थित अनंनतरा सोसाइटी में स्वच्छता मानकों का निरीक्षण किया और फीडबैक लिया
निगम ने वार्ड नंबर-10 ए में 90 घरों में डस्टबिन का वितरण किया
Jamshedpur News :
मानगो नगर निगम में गुरुवार को भारत सरकार के नगर विकास मंत्रालय और स्वच्छ भारत मिशन के तत्वावधान में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हुआ. इपसॉस की तीन सदस्यीय टीम ने निगम क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर धरातल पर हुए कार्यों और उनकी वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया. टीम ने वार्ड नंबर 9 स्थित अनंनतरा सोसाइटी में स्वच्छता मानकों का निरीक्षण किया और स्थानीय नागरिकों, खासकर महिलाओं से फीडबैक लिया. वहीं, वार्ड नंबर-10 में डोर-टू-डोर कचरा उठाव, सूखा-गीला कचरा अलग रखने और निष्पादन की प्रक्रिया की जानकारी ली. इस दौरान मानगो नगर निगम की टीम ने वार्ड नंबर-10 ए के 90 घरों में डस्टबिन का वितरण किया. सर्वेक्षण के तहत निगम द्वारा छह माह पूर्व स्वच्छता कार्यों को लेकर की गयी ऑनलाइन एंट्री (एमआइएस) की भी बिंदुवार जांच की गयी. टीम ने ऑन-साइट निरीक्षण के माध्यम से वास्तविक स्थिति का मिलान किया. स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत एक-एक पहलू का आकलन कर भारत सरकार की टीम गोपनीय रूप से अपनी रिपोर्ट और अंक तैयार कर रही है. फीडबैक, वस्तुस्थिति और पूर्व में दर्ज कार्यों के आधार पर मानगो शहर को अंक प्रदान किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है