Jamshedpur News :
जुगसलाई थानांतर्गत आरपी पटेल स्कूल के पास से जुगसलाई पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. युवक का नाम पिंटू कुमार है. वह जुगसलाई छपरहिया मुहल्ला का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि हथियार के संबंध में पिंटू ने पुलिस को अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी है. घटना रविवार देर रात की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरपी पटेल स्कूल के पास एक युवक हथियार के साथ घूम रहा है. वह किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलने के बाद जुगसलाई पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. उसके बाद घेराबंदी कर उस युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया. छानबीन के दौरान पुलिस ने उसके पास से हथियार बरामद किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है