Jamshedpur News :
टाटा पावर भी अपनी बिजली टैरिफ को बढ़ायेगी. टैरिफ को बढ़ाने को लेकर झारखंड राज्य नियामक आयोग (जेएसइआरसी) को एक प्रस्ताव सौंपा गया है. इसको लेकर गोलमुरी क्लब के मेन हॉल में 28 फरवरी दोपहर तीन बजे ये जनसुनवाई होगी. इसको लेकर सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें आम लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. टाटा पावर द्वारा टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल को बिजली की सप्लाई की जाती है. टाटा पावर का टैरिफ बढ़ने से स्वाभाविक तौर पर टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल के बिजली खर्च में बढ़ोत्तरी होगी. इसको लेकर एक बार फिर से प्रस्ताव आने से स्वाभाविक तौर पर आम लोगों पर भी इसका असर पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है