5 जनवरी 1995 को सोनारी थाना क्षेत्र में झाड़ियों में मिला था रवि
दीपाली ने गोद लिया और पढ़ा-लिखाकर इंजीनियर बनाया
Jamshedpur News :
सोनारी वेस्ट लेआउट डी रोड निवासी बुजुर्ग महिला दीपाली बेचलर ने अपने गोद लिए बेटे मोसेस रवि बेचलर पर प्रताड़ना और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. दीपाली बेचलर के अनुसार उन्हें दो बेटे देवदत्त और प्रसेनजीत बेचलर हैं. दोनों दिव्यांग हैं. पति टाटास्टील में वरीय अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. शुक्रवार को उन्होंने एसपी को लिखित शिकायत सौंपते हुए न्याय की गुहार लगायी है. दीपाली के अनुसार, 5 जनवरी 1995 को सोनारी थाना क्षेत्र में एक बच्चा झाड़ियों में मिला था, जिसे पुलिस की मदद से उन्होंने गोद लिया और इंजीनियर बनाकर बड़ा किया. पति के निधन के बाद उन्होंने रवि की शादी करवायी. इसके बाद रवि ने दबाव बनाकर संगम विहार में 1.5 करोड़ रुपये का फ्लैट और कार के लिए 30 लाख रुपये लिये. दीपाली का आरोप है कि रवि ने पुड़ीशीली स्थित 60 कट्ठा जमीन के कागजात पर धोखे से हस्ताक्षर करवा लिया और बैंक के संयुक्त खाते से करीब एक करोड़ रुपये की हेराफेरी की. अब वह अपने दोनों दिव्यांग भाइयों के साथ उन्हें भी प्रताड़ित कर रहा है. दूसरी ओर, रवि बेचलर का कहना है कि उनकी मां को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं और जमीन उन्हें वर्ष 2020 में गिफ्ट में दी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है