Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बिरसानगर जोन नंबर-6 बी में बुधवार को एक घर के शौचालय में मजदूर का शव मिला. अजय मुखी बिरसानगर जोन नंबर-1 बी का रहने वाला था. वह घर में रंगरोहन करने आया था. इसी बीच वह शौचालय गया, तो फिर बाहर नहीं निकला. काफी देर तक जब अजय बाहर नहीं निकला, तो सहकर्मियों ने आवाज लगायी, जवाब नहीं आने पर दरवाजा खोला, तो वह बाथरुम में मृत पड़ा मिला. सूचना मिलने पर अजय के परिजन और सिदगोड़ा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस के अनुसार अजय बीमार था. बावजूद वह काम करने पहुंचा था. संभवत: हार्ट अटैक से मौत हुई होगी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

