Jamshedpur News :
बुधवार को जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने साकची गांधी घाट के बगल में स्थित (हाथीघोड़ा मंदिर के बगल में) जर्जर सुलभ शौचालय को कब्जा मुक्त कराया. वहां चायवाला अपनी दुकान का सामान व एक फ्रीज अवैध तरीके से रखे हुए था. अक्षेस की टीम ने बलपूर्वक सामान को खाली कराते हुए ताला बंद कर शौचालय को अपने कब्जे में लिया. कार्रवाई का नेतृत्व जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर ज्योतिपूंज पांडेय कर रहे थे. ज्योतिपूंज पांडेय के मुताबिक जल्द जर्जर शौचालय की मरम्मत कर उसे पब्लिक के इस्तेमाल के लिए चालू किया जायेगा.शहर में बंद हो सकता है साफ-सफाई का काम
जमशेदपुर.
झारखंड कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के संजय ठाकुर ने बुधवार को अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर अक्षेस एरिया में साफ-सफाई करने के 17 माह बाद भी कर्मचारियों का भुगतान नहीं हुआ. इससे कर्मी परेशान हैं. उन्होंने जल्द भुगतान कराने की मांग की. संजय ठाकुर ने कहा कि आगामी शनिवार तक मजूदरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ, तो मजदूर काम बंद कर सकते हैं. ऐसे में शहर की साफ-सफाई का काम बंद हो सकता है. अपर उपायुक्त ने उचित कदम उठाने व मजदूरों का भुगतान करवाने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

