धार्मिक अनुष्ठानों और दाह संस्कार के लिए पार्वती घाट आने वालों को होगी सुविधा
Jamshedpur News :
आदित्यपुर टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जुगसलाई पार्वती घाट पर सार्वजनिक शौचालय व स्नान घर का निर्माण कर पार्वती घाट प्रबंधन को सौंपा. इस निर्माण कार्य में करीब साढ़े आठ लाख रुपये खर्च हुए. बुधवार को इस सार्वजनिक शौचालय व स्नान घर का उद्घाटन कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रणय सिन्हा ने फीता काटकर किया. मौके पर निदेशक प्रणय सिन्हा ने कहा कि स्वच्छ शौचालय एक बुनियादी आवश्यकता और सामुदायिक कल्याण का एक प्रमुख घटक है. धार्मिक अनुष्ठानों और दाह संस्कार के लिए पार्वती घाट आने वालों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके अलावे उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान और नदी तटों को स्वच्छ रखने में भी मदद मिलेगी. पार्वती घाट प्रबंधन ने आदित्यपुर टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड के इस कार्य की सराहना की है. इस मौके पर कंपनी के सीएफओ सुरोजित भूमिज, मैनेजर हिमांशु, कृपा शंकर के साथ पार्वती घाट प्रबंधन कमेटी के दीपक पंचमिया,अमित पारिख, सज्जन अग्रवाल, संजीव सहगल, दीपेंद्र भट्ट समेत कमेटी के कई सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

