Jamshedpur News :
एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नये अस्पताल में मेडिकल गैस पाइप लाइन लगाने के लिए एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी द्वारा टेंडर निकाला गया है. इसके लिए तीन मार्च 2025 को टेंडर खोला जायेगा. अस्पताल के हर वार्ड सहित आइसीयू, पीआइसीयू सहित सभी ओटी में ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाया जाना है. इसके साथ ही प्लंबर व सेनेंटरी सिस्टम के लिए भी टेंडर निकाला गया है. वहीं पुराने अस्पताल से नये अस्पताल में ओपीडी को भेजने की तैयारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

