31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : जिला पुलिस 255 दो पहिया और 74 चार पहिया वाहनों की नीलामी की तैयारी में जुटी

Jamshedpur News : थाना के मालखाना में लावारिश हालत व कोर्ट से केस में निष्पादित वाहनों की सूची जिला पुलिस तैयार कर रही है. पुलिस वैसे वाहनों की नीलामी करने की तैयारी में जुटी है

लावारिश मिले 135 दो पहिया और 17 चार पहिया वाहन के मालिक का पता लगा रही पुलिस

थाना के मालखाना में रखे कबाड़ हो रहे वाहन

Jamshedpur News :

थाना के मालखाना में लावारिश हालत व कोर्ट से केस में निष्पादित वाहनों की सूची जिला पुलिस तैयार कर रही है. पुलिस वैसे वाहनों की नीलामी करने की तैयारी में जुटी है, ताकि मालखाना का लोड कम किया जा सके. वर्तमान में थाना में लावारिश हालत और केस में निष्पादित कुल 255 दो पहिया वाहन और 74 चार पहिया वाहन पड़े हुये हैं. जिसमें से 135 दो पहिया और 17 चार पहिया वैसे वाहन हैं, जिसे पुलिस ने लावारिश हालत में बरामद किया है. उक्त वाहन को थाना से छुड़ाने के लिये भी कई दिनों से कोई नहीं आया. इसके अलावा 120 दो पहिया और 57 चार पहिया वाहन वैसे हैं, जिनका कोर्ट से केस निष्पादित हो गया है, बावजूद वाहन मालिक उसे नहीं ले गये. पुलिस पहले चरण में वाहन के इंजन और चेचिस नंबर से उसके मालिक का पता लगाकर उन्हें नोटिस कर रही है, ताकि वे वाहन के कागजात प्रस्तुत कर उसे छुड़ा कर ले जायें, अन्यथा पुलिस उन वाहनों की नीलामी कराने की तैयारी में जुटी है. इसके लिये एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थाना प्रभारी को थाना के मालखाना में रखे वाहनों की सूची तीन अलग-अलग कैटेगरी में तैयार करने का निर्देश दिया है. जिसमें कोर्ट से केस निष्पादित वाहन, लावारिश हालत में मिले वाहन और वैसे वाहन जिनका कोर्ट में केस में जब्ती के रूप लंबित है. वर्तमान में जिला के अलग-अलग थाना में कुल दो पहिया और चार पहिया 1136 वाहन खड़े हैं.

थाना परिसर और मेन रोड पर खड़े किये गये हैं मालखाना के वाहन

वर्तमान समय में मालखाना के वाहन कई थाना में थाना परिसर में खड़े हैं तो कई थाना में थाना के बाहर मेन रोड के किनारे वाहनों को खड़ा किया गया है. ऐसे में एक ओर जहां वाहन के मेन रोड पर खड़ा रहने के कारण चोरी होने की संभावना बनी रहती है तो दूसरी ओर, सड़क जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावा थाना की सुंदरता को भी खराब करती है. वर्तमान समय में मानगो, सीतारामडेरा,सिदगोड़ा, टेल्को, सुंदरनगर, आजादनगर थाना के बाहर मेन रोड पर मालखाना के वाहनों को खड़ा किया गया है. इसके अलावा साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई समेत अन्य थाना में मालखाना के वाहन बेतरतीब तरीके से रखे गये हैं. जिसके कारण थाना की सुंदरता खराब हो रही है.

थानों में जब्त वाहन की स्थिति

कोर्ट से निष्पादित वाहन कोर्ट में केस में लंबित वाहन लावारिश हालत में मिले वाहनथाना दो पहिया चार पहिया दो पहिया चार पहिया दो पहिया चार पहिया1. बिरसानगर 00 00 58 28 50 002. टेल्को 06 02 28 08 00 003. साकची 00 00 74 04 00 004. बर्मामाइंस 01 00 24 06 03 025. मानगो 00 00 23 18 00 006. सिदगोड़ा 00 00 38 08 00 007. सीतारामडेरा 09 00 09 01 02 008. सोनारी 16 01 21 07 13 029. आजादनगर 00 00 13 07 04 0110. एमजीएम 04 02 27 38 00 0011. पटमदा 07 05 07 08 02 0012. बोड़ाम 08 01 13 08 08 0013. कमलपुर 02 02 06 02 00 0114. परसुडीह 29 13 06 00 12 0115. कोवाली 00 00 95 07 00 0016. पोटका 13 02 03 03 04 0017. जादूगोड़ा 09 08 11 09 13 0418. गुड़ाबांदा 05 02 08 10 01 0019. गालूडीह 01 00 11 12 02 0020. घाटशिला 00 00 09 21 03 0121. मऊभंडार 00 03 02 03 06 0222. चाकुलिया 05 09 27 11 08 0023. श्यामसुंदरपुर 05 07 13 04 01 0024. बरसोल 00 00 07 06 03 0225. धालभूमगढ़ 00 00 04 08 00 0026. सुंदरनगर 00 00 18 15 00 01

वर्जन…

थाना के मालखाना में लावारिश वाहन के अलावा केस से निष्पादित वाहनों की नीलामी की जानी है. इसकी तैयारी की जा रही है. इसके लिये वाहनों को चिन्हित किया जा रहा है.

किशोर कौशल, एसएसपी, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें