26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : शिक्षा व्यवस्था की निगरानी करें मुखिया : जिप अध्यक्ष

Jamshedpur News : शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया.

सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन

जिप अध्यक्ष, डीडीसी समेत अन्य रहे उपस्थित

Jamshedpur News :

शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, समग्र शिक्षा एवं नई शिक्षा नीति के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को 03-18 आयु वर्ग के बच्चों के शत-प्रतिशत पंजीकरण, नामांकन, ठहराव और 12वीं कक्षा तक की शिक्षा पूर्ण कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसी विषय पर मुखियाओं को जागरूक किया गया.

सम्मेलन में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू मुख्य अतिथि रहीं. उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, जिप सदस्य, डीईओ मनोज कुमार, डीएसई आशीष पांडेय सहित जिले के सभी पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे.

जिप अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत के विकास में मुखियाओं की अहम भूमिका है. शिक्षा व्यवस्था की निगरानी, नियमित स्कूल खुले, बच्चों की उपस्थिति और शिक्षकों की हाजिरी पर सतत नजर रखें. साथ ही, अभिभावकों को जागरूक कर ड्रॉपआउट रोकने में सहयोग करें. उन्होंने मोबाइल की लत से बच्चों को बचाने और निर्धन-अनाथ बच्चों की मदद करने की अपील की.

डीडीसी अनिकेत सचान ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बच्चों की नियमित उपस्थिति जरूरी है. पंचायतों में ज्ञान केंद्रों को तकनीकी रूप से सशक्त कर शिक्षा के प्रति बच्चों और अभिभावकों में रुचि बढ़ाने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें