राजीव कुमार की जगह ले सकते हैं राजीव मंगल, वीपी कार्पोरेट सर्विसेज बन सकते हैं डीबी सुंदरमम
Jamshedpur News :
टाटा स्टील में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक बदलाव की तैयारी चल रही है. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (वीपी) स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल किये जाने की संभावना है. राजीव कुमार के इस्तीफे के बाद टाटा स्टील के कलिंगानगर ऑपरेशन (केपीओ) का नया वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में वाइस प्रेसिडेंट-हेल्थ, सेफ्टी और सस्टेनेबिलिटी का प्रभार संभाल रहे राजीव मंगल को केपीओ ऑपरेशन का नया वाइस प्रेसिडेंट बनाया जा सकता है.इसके अलावा, वाइस प्रेसिडेंट पदों की संख्या में कमी करते हुए कुछ विभागों का पुनर्गठन किया जा सकता है. इससे कुछ वीपी पदों का कार्यभार अन्य अधिकारियों को सौंपा जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर नये वाइस प्रेसिडेंट की नियुक्ति की जा सकती है.
जून में सेवानिवृत्त हो सकते हैं चाणक्य चौधरी
इस बीच, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट-कार्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी के जून माह में सेवानिवृत्त होने की संभावना है. उनके स्थान पर वर्तमान में वाइस प्रेसिडेंट-रॉ मैटेरियल के रूप में कार्यरत डीबी सुंदरमम को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इन बदलावों के साथ कई अन्य वाइस प्रेसिडेंट के कार्यक्षेत्र में भी परिवर्तन संभव है. सूत्रों के अनुसार, टाटा स्टील की समायोजित (मर्ज) कंपनियों के एमडी और ईआईसी स्तर पर भी फेरबदल किया जा सकता है. लंबे समय से एक ही पद पर कार्यरत अधिकारियों को वाइस प्रेसिडेंट स्तर पर प्रमोशन मिलने की संभावना है. इसके अलावा, रितुराज सिन्हा को टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी पद से हटाकर मूल टाटा स्टील में स्थानांतरित किया जा सकता है और उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. उनकी जगह पंकज सतीजा, जो वर्तमान में फेरो एलॉय एंड मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) के इआइसी पद पर कार्यरत हैं, को यूआइएसएल का नया एमडी बनाया जा सकता है.टाटा स्टील की कुछ सहयोगी कंपनियों, जिनका पहले ही समायोजन हो चुका है या होने वाला है, के कई वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमोशन देकर टाटा स्टील में नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है