कोल्हान में 48 घंटे में दोबारा 773 जगहों पर औचक छापा
सभी 73 आरोपियों पर नामजद केस दर्ज, बिजली मीटर व तार जब्त
Jamshedpur News :
गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर समेत कोल्हान के तीनों जिलों में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग की अलग-अलग टीम ने 48 घंटे में दोबारा 773 जगहों में औचक छापेमारी की. इसमें 73 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़ाये. सभी 73 आरोपियों का बिजली कनेक्शन ऑन द स्पॉट काटते हुए उनके खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया. साथ ही 73 उपभोक्ताओं पर 11.36 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. बिजली विभाग की टीम ने आरोपियों के घर के बिजली मीटर व चोरी में इस्तेमाल तार को जब्त कर लिय. यह छापेमारी अभियान जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा विद्युत प्रमंडल में की गयी. वहीं सोमवार को बिजली विभाग की अलग-अलग टीम ने कुल 798 जगहों पर औचक छापेमारी कर बिजली चोरी करते 77 उपभोक्ताओं को पकड़ा था. उनपर कुल 14.68 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था.मंगलवार को कोल्हान में कहां कितनी हुई कार्रवाई
प्रमंडल – छापेमारी – प्राथमिकी – जुर्माना रुपयेजमशेदपुर 67 -08 -2.29 लाखआदित्यपुर 90 -07 -1.19 लाखघाटशिला 100 -13 -1.31लाखमानगो 78 -09 -2.51 लाखचाईबासा 201-14 -2.11 लाखचक्रधरपुर 86 -10 -49,530 रुपयेसरायकेला 151 -12 1.43 लाखकुल 773 -73 -11.36 लाखवर्जन…
जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों में लगातार दूसरे दिन बिजली चोरी के खिलाफ 773 जगहों में औचक छापेमारी की गयी. इसमें 73 उपभोक्ता पकड़े गये हैं. उनके विरुद्ध बिजली चोरी का केस दर्ज कर 11.36 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है.अजित कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

