जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और ओडिशा एफसी के बीच बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इंडियन सुपर लीग का एक महत्वपूर्ण मैच खेला जायेगा. इस मैच में ओडिशा एफसी का लक्ष्य प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना होगा. वहीं, रेड माइनर्स तीसरे स्थान पर पहुंचना चाहेंगे. जमशेदपुर एफसी प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है और 22 मैचों में 12 जीत, दो ड्रॉ और आठ हार से 38 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है. ओडिशा एफसी 23 मैच में सात जीत, नौ ड्रॉ और सात हार से 30 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है और अपना अंतिम लीग मैच खेलने को तैयार है, जिसमें जीत से वो 33 अंक तक पहुंच जाएंगे. अगर छठे स्थान पर काबिज मुंबई सिटी एफसी (33) अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाती है, तो जगरनॉट्स की प्लेऑफ उम्मीद बनी रहेंगी. आइएसएल में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले हुए हैं. दोनों ने पांच-पांच बार जीत हासिल की है. एक मुकाबला ड्रॉ रहा है.ओडिशा एफसी के डिएगो मौरिसियो ने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ सात गोल किए हैं. उन्होंने इस सीजन में 22 मैचों में नौ गोल और छह असिस्ट किए हैं. जमशेदपुर एफसी के इमरान खान ने 2025 में 2.11 का अपेक्षित सहायता (एक्सए) मूल्य दर्ज किया है, जो भारतीयों में सबसे अधिक है. उन्होंने इस सीजन में तीन असिस्ट किए हैं. हमें सकारात्मक नतीजों के बारे में सोचना चाहिए : खालिद रेड माइनर्स के मुख्य कोच खालिद जमील ने कहा कि उनकी टीम को घर पर बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें फिर से वापसी करनी होगी. हम अपने घर पर आखिरी मैच खेलेंगे. हमें अच्छा प्रदर्शन करना है और सकारात्मक नतीजों के बारे में सोचना चाहिए. जमशेदपुर एफसी बहुत मजबूत टीम है: लोबेरा जगरनॉट्स के स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा ने जमशेदपुर एफसी के सेटअप की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वो एक मजबूत टीम हैं. कोच ने शानदार काम किया है और वो बहुत प्रतिस्पर्धी रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

