आरा.
आरा-अरवल मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर एवं खरौनी गांव के बीच स्थित बंधन बैंक में शुक्रवार की सुबह चार की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल लूट का प्रयास किया. उन्होंने बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना एक कमरे में बंद कर दिया.हालांकि अपराधी घटना को अंजाम देने में असफल रहे. घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की बतायी जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह समय करीब साढ़े दस जैसे ही बंधन बैंक के कर्मियों ने बैंक खोला, तभी चार की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधी बैंक में घुस गये और बैंक कर्मियों से चाभी मांगने लगे और कैश के बारे में पूछने लगे. जब बैंक कर्मियों ने चाभी देने मना किया और कैश की जानकारी नहीं दी, तो उनके द्वारा उनके साथ मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया गया. तभी ग्राहक बैंक में आने लगे. ग्राहकों के पहुंचने पर कर्मियों ने भीतर से आवाज लगायी, जिसके बाद ग्राहक के दरवाजा खोलने के बाद बैंक कर्मी बाहर आये. इस बीच एक ग्राहक द्वारा इस घटना की सूचना डायल 112 नंबर पुलिस वाहन एवं उदवंतनगर पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ एवं डायल 112 नंबर पुलिस वाहन बंधन बैंक पहुंची. हालांकि उससे पहले ही सभी अपराधी वहां से भाग निकले. इसके बाद जयंत प्रकाश ने बैंक कर्मी एवं मैनेजर से मिल घटना की जानकारी ली. इसके पश्चात बैंक सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. वहीं सदर एसडीपीओ वन राजकुमार साह ने बताया कि जैसे ही बंधन बैंक खुला, तभी दो की संख्या में रहे बदमाश उसमें घुस तो आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस वाहन एवं स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना पर डीआइयू टीम भी वहां पहुंची. इसके बाद बैंक में लगे डीवीआर पुलिस ले आयी है. उसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. जल्दी हम लोग इस घटना का उद्वेदन कर देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

