Jamshedpur Crime: जमशेदपुर-परसुडीह मेन रोड स्थित मिठाई कारोबारी नोनी घोष के घर में 6 लाख रुपयए कैश और 30 लाख रुपए के गहनों की चोरी के मामले का परसुडीह पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इनमें एक बागबेड़ा निवासी यश शर्मा और दूसरा मानगो के सोना कारोबारी गोल्डन कुमार सोनी शामिल हैं. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया. नोनी घोष के बेटे और बहू नेपाल घूमने गये थे. इस कारण घर बंद था और चोर ने इसी का फायदा उठाया.
शादी के बाद चोरी की वारदात को दिया अंजाम
पुलिस के अनुसार यश शर्मा के खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. जुगसलाई स्थित कार्यालय में चोरी के मामले का उद्भेदन करते हुए डीएसपी विधि व्यवस्था तौकीर आलम ने बताया कि यश शर्मा 4 मार्च को जेल से बाहर आया था और 5 मार्च को उसने शादी की. इसके बाद 9 मार्च को अकेले ही चोरी की घटना को अंजाम दिया. उसने पहले घर की रेकी की और फिर ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया और चोरी की.
बाइक और आइफोन खरीदा
पुलिस ने बताया कि चोरी की गयी नकद राशि से यश शर्मा ने एक अपाची बाइक और आइफोन खरीदा. उसने पत्नी को भी गिफ्ट दिया. बाकी रकम के बारे में यश ने पुलिस को पूरी जानकारी नहीं दी. चोरी किए गये गहनों को यश ने मानगो के सोने के कारोबारी गोल्डन कुमार सोनी को 15 लाख रुपए में बेच दिया. पुलिस ने गोल्डन कुमार सोनी के पास से 220 ग्राम गला हुआ सोना, दो सोने की अंगूठी, और एक सोने की चेन बरामद की है.
मेन गेट का ताला जाम किया
चोरी के दौरान यश शर्मा ने घर के मेन गेट के ताला में क्विक फिक्स डालकर उसे जाम कर दिया था ताकि कोई घर में प्रवेश न कर सके. जब नोनी घोष देर रात घर पहुंचे और ताला खोलने का प्रयास किया, तो ताला नहीं खुला. इसके बाद वे अपने भाई के घर सोने चले गये. मौके का फायदा उठाते हुए चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. नोनी घोष के बेटे और बहू नेपाल घूमने गये थे, जिससे घर बंद था और चोर ने इसी का फायदा उठाया.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Dumka: दुमका में छड़ लदा ट्रैक्टर पलटने दो मजदूरों की मौत, ट्रैक्टर और छड़ जब्त