Jamshedpur news.
टेंपो में रेट तालिका लगाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा चालक द्वारा ड्रेस नहीं पहने जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को यातायात पुलिस की ओर से सघन अभियान चलाया जायेगा. उक्त निर्देश शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी श्रीनिरज ने टेंपो चालकों को दी. शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी श्रीनिरज ने शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ के साथ बैठक की. इसमें साकची क्षेत्र के सभी स्टैंड के लाइन टेकर के अलावा टेंपो चालक भी मौजूद थे.इस दौरान टेंपो चालकों ने बताया कि साकची में स्टैंड से चलने वाले टेंपो चालकों द्वारा नियम का पालन किया जाता है, लेकिन कई वैसे टेंपो चालक, जिनका कोई रूट नहीं होता, वैसे चालक नियम का पालन नहीं करते हैं. इसके अलावा टोटो चालकों द्वारा भी नियम का पालन नहीं किया जाता है. उन लोगों द्वारा सड़क पर वाहन खड़ा कर दिया जाता है. इससे समस्या होती है. इसके अलावा टेंपो चालकों ने टेंपो का ड्रॉपिंग प्वाइंट भी चिह्नित करने की बात कही. इस पर डीएसपी श्रीनिरज ने जल्द ही ड्रॉपिंग प्वाइंट को चिह्नित करने का आश्वासन दिया. ट्रैफिक डीएसपी ने निर्देश दिया कि टेंपो चलाने के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस साथ में रखना अनिवार्य है. सोमवार से पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा सड़क पर सफेद मार्क के अंदर ही टेंपो को खड़ा करना या ड्रॉपिंग करना है.शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ के महासचिव श्याम किंकर झा ने बताया कि टेंपो स्टैंड में रेट तालिका लगाया गया है. इसके अलावा पूर्व में टेंपो में भी रेट तालिका लगाया गया था. यातायात पुलिस स्टैंड के बाहर से चलने वाले टेंपो और टोटो चालकों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है