जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इंटर जेडीसी कैरम प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. महिला वर्ग में सिक्यूरिटी की टीम चैंपियन बनी. एलडी-3 उपविजेता व सप्लाइ चैन की टीम तीसरे स्थान पर रही. पुरुष वर्ग में ब्लास्ट फर्नेस ने खिताब अपने नाम किया. हॉट स्ट्रिप मिल्स उपविजेता व स्पेयर्स मैन्युफैक्चरिंग की टीम तीसरे स्थान पर रही. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील स्पोर्ट्स के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय सिंह, विभूति अडेसरा व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है