जमशेदपुर. रामदास भट्ठा कम्युनिटी सेंटर मैदान में टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से आयोजित इंटर सेंटर दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुक्रवार को संपन्न हो गया. बालिका वर्ग में भालुबासा की टीम विजेता व रामदास भट्ठा की टीम उपविजेता बनी. बागबेड़ा को तीसरा स्थान मिला. बालक वर्ग के खिताबी मुकाबले में रामदास भट्ठा ने बागबेड़ा को हराकर खिताब जीता. सोनारी की टीम तीसरे स्थान पर रही. निखिल कुमार व बबली महतो क्रमश: बालक व बालिका वर्ग में बेस्ट प्लेयर रही. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार सिंह (सहायक सचिव टीडब्ल्यूयू), ओमप्रकाश शर्मा, शाहनवाज आलम (उपाध्यक्ष टीडब्ल्यूयू) व अन्य लोग मौजूद थे. टूर्नामेंट 16 बालक व 16 बालिका टीम ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

