बैंक से कंफर्म रिपोर्ट मिलने के बाद ही कर्मियों को होनोरियम, ट्रैवलिंग अलाउंस और रिफ्रेशमेंट मद की पूरी राशि भेजी जायेगी
पोलिंग पर्सन को ड्यूटी जाने के समय नगद के बजाय बैंक खाता में राशि देने का है निर्देश
Jamshedpur News :
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी पर जाने वाले पोलिंग पर्सन को इस बार भत्ता राशि नकद नहीं, बल्कि सीधे उनके बैंक खातों में दी जायेगी. साइबर ठगी की किसी भी संभावना को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पहली बार नयी पहल की है. प्रशासन ने भत्ता राशि भेजने से पहले सभी 1350 पोलिंग पर्सन के बैंक खातों में एक-एक रुपये भेजकर उनके खाता जानकारी की पुष्टि मांगी है. बैंकों से जिन खातों में यह परीक्षण राशि सफलतापूर्वक पहुंच गयी है, उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही प्रशासन द्वारा संबंधित कर्मियों को होनोरियम, ट्रैवलिंग अलाउंस और रिफ्रेशमेंट मद की पूरी राशि भेजी जायेगी. वहीं जिन पोलिंग पर्सन के खातों में राशि नहीं पहुंची या बैंक से ‘ओके रिपोर्ट’ नहीं मिली है, उन्हें गुरुवार को जिला मुख्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत राशि दी जायेगी. घाटशिला विस क्षेत्र के 300 बूथों के लिए कुल 1350 पोलिंग पर्सन का अंतिम प्रशिक्षण जमशेदपुर स्थित जिला मुख्यालय में हो रहा है.गौरतलब है कि पहले पोलिंग पर्सन को डिस्पैच सेंटर से नगद रूप में भत्ता, यात्रा और रिफ्रेशमेंट राशि दी जाती थी, लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरी प्रक्रिया डिजिटल की गयी है. प्रशासन का मानना है कि यह व्यवस्था न केवल पारदर्शिता बढ़ायेगी, बल्कि साइबर अपराध और धोखाधड़ी से भी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

