20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडियन नेशनल स्टील, मेटल, मेटल माइंस एंड इंजीनियरिंग इम्प्लाइज फेडरेशन की अहम बैठक, नयी कार्यकारिणी की होगी घोषणा

इंडियन नेशनल स्टील, मेटल, मेटल माइंस एंड इंजीनियरिंग इम्प्लाइज फेडरेशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार से शुरू होगी. दूसरे दिन सत्र समाप्ति के बाद फेडरेशन का चुनाव होगा और नयी कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी और सांसद तारिक अनवर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे. टाटा स्टील इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेस श्रमिक यूनियन कार्यालय में फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव रघुनाथ पांडे ने यह जानकारी दी.

जमशेदपुर-औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में दूसरी बार इंडियन नेशनल स्टील, मेटल, मेटल माइंस एंड इंजीनियरिंग इम्प्लाइज फेडरेशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 25 और 26 अगस्त को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगी. कार्यकारिणी की बैठक में देशभर से 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे. रविवार को इसकी जानकारी टाटा स्टील इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेस श्रमिक यूनियन कार्यालय में फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव रघुनाथ पांडे ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक भाग लेने फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी और कांग्रेस सांसद तारिक अनवर जमशेदपुर आ रहे हैं. कार्यक्रम को टाटा स्टील के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में शहर के सभी कंपनियों के एमडी, प्लांट हेड और यूनियन के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. डिजिटल युग में देश का यूनियन कैसा होगा? इस पर चर्चा की जायेगी.

सत्र समाप्ति के बाद होगा चुनाव


दूसरे दिन सत्र समाप्ति के बाद फेडरेशन का चुनाव होगा और नयी कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी. इससे पहले कार्यकारिणी की बैठक साल 2018 में जमशेदपुर में हुई थी. हर चार साल में कार्यकारिणी की बैठक होती है. अंतिम बैठक साल 2021 में हैदराबाद में हुई थी. वर्ष 2021 में इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन का नाम बदलकर इंडियन नेशनल स्टील, मेटल, मेटल माइंस एंड इंजीनियरिंग इम्प्लाइज फेडरेशन कर दिया गया था. कार्यकारिणी की बैठक में इसका अनुमोदन भी कराया जायेगा.

नयी वेबसाइट की जायेगी लॉन्च


सम्मेलन के दूसरे दिन 26 अगस्त को टाटा स्टील के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. एमडी टीवी नरेंद्रन और फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी संयुक्त रूप से इस दौरान फेडरेशन की नयी वेबसाइट का शुभारंभ करेंगे. सत्र के पहले दिन स्वागत भाषण, शोक संवेदना, उद्घाटन भाषण, पिछली बैठक की पुष्टि, वित्तीय रिपोर्ट, अतिथियों का संबोधन व खुला सत्र होगा. सत्र को डॉ जी संजीव रेड्डी, सांसद तारिक अनवर, डॉ संजय सिंह, राकेश्वर पांडेय, आर रवि प्रसाद, राजेश शेखर, चंद्र प्रकाश सिंह और संजीव चौधरी भी संबोधित करेंगे.

दूसरे दिन झारखंड इंटक की बैठक


सत्र समाप्ति के बाद दोपहर में झारखंड इंटक कार्यकारिणी की बैठक भी होगी. कार्यकारिणी की बैठक में झारखंड के सभी जिलों के प्रतिनिधि और शहर के इंटक सदस्य भाग लेंगे. कार्यकारिणी की बैठक को इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीव रेड्डी संबोधित करेंगे.

प्रेस वार्ता में ये थे मौजूद

प्रेस वार्ता में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष डॉ शाहनवाज आलम, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, कमल किशोर अग्रवाल, टाटा स्टील इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेस श्रमिक यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, संजू महतो, रविकांत शुक्ला आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, बिहार में हथियारों की होती थी सप्लाई, समीर सरदार की तलाश में छापेमारी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel