19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Golf Premier League at beldih golf course : बेल्डीह में इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग आज से

जमशेदपुर. इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (आइजीपीएल) का आयोजन पांच नवंबर से बेल्डीह गोल्फ कोर्स में होगी.

जमशेदपुर. इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (आइजीपीएल) का आयोजन पांच नवंबर से बेल्डीह गोल्फ कोर्स में होगी. सात नवंबर नवंबर तक आयोजित होने वाली इस लीग में सबों की निगाह अमन राज, वीर गणपति और सैयद साकिब व उदय माने जैसे खिलाड़ियों पर होगी. अमन राज आइजीपीएल टूर में हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे. इससे पहले वह जयपुर व कोलकाता में आइजीपीएल का टाइटल जीत चुके हैं. 30 साल के अमन, जो एशियन टूर और इंटरनेशनल सीरीज तक पहुंचने के लिए आइजीपीएल रूट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, शानदार फॉर्म में हैं. पिछले छह राउंड में उन्होंने तीन बार 9-अंडर 61 का स्कोर किया है. वहीं 17 साल के युवा गोल्फर वीर गणपति का यह प्रोफेशनल गोल्फर के तौर पर हला सीजन है. वह इससे पहले कोलकाता में शादनार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता रहे थे. इसलिए वीर गणपति पर भी जमशेदपुर में अपने प्रदर्शन से सबों को चौंका सकते हैं. एक अन्य खिलाड़ी आलाप आइएल चोट के बाद यहां वापसी करेंगे. वह आइजीपीएल में बेहतर प्रदर्शन करके अपने फॉर्म को वापस पाने की कोशिश करेंगे. सैयद साकिब अहमद, उदय माने भी जमशेदपुर में पहले खेल चुके हैं. वह यहां के माहौल से बखूबी रू-ब-रू है. अर्जुन मुंडा के पहले पर इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. 1.5 करोड़ रुपये का यह टूर्नामेंट चंडीगढ़, जेपी ग्रीन्स (नोएडा), पुणे, जयपुर और कोलकाता में हो चुका है. जमशेदपुर में यह छठा इवेंट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel