जमशेदपुर. बेल्डीह गोल्फ कोर्स में आयोजित आइजीपीएल इनविटेशनल जमशेदपुर प्रतियोगिता संपन्न हो गया. बेल्डीह में प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, टाटा स्टील के वीपी (सीएस) डीबी सुंदर रामम व उत्तम सिंह मंडी मौजूद थे. पुरस्कार वितरण समारोह में आइजीपीएल जमशेदपुर के विजेता पंजाब के पुखराज सिंह गिल को 2250000 रुपये का चेक देकर अर्जुन मुंडा ने पुरस्कृत किया. इस जीत से पुखराज आइजीपीएल ऑर्डर ऑफ मेरिट में 48,81,832 रुपये के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और अब वह लीडर अमन राज से 12 लाख रुपये पीछे हैं. आइजीपीएल ऑर्डर ऑफ मेरिट में टॉप चार फिनिशर्स को एशियन टूर के क्वालिफाइंग स्कूल फाइनल स्टेज में जगह मिलती है. इस पर पुखराज ने कहा कि यह मुझे एशियन टूर तक पहुंचने में मदद कर सकता है. साथ ही, टॉपर को अगले साल की शुरुआत में इंटरनेशनल सीरीज में और अगले साल ओपन क्वालिफाइंग सीरीज़ टूर्नामेंट में से एक में जगह मिलेगी. वहीं, आइजीपीएल के दौरान गैर पेशेवर खिलाड़ियों के लिए आयोजित प्रो-एम इवेंट में चंडीगढ़ के हरेंद्र गुप्ता की टीम चैंपियन बनी. उनकी टीम में तीन एमेच्योर गोल्फर निशांत झा, हर्ष कुमार पांडे और विनायक सिद्धि शामिल थे. प्रोफेशनल तुषार पन्नू की टीम दूसरे स्थान पर रही. उनके टीम के साथी दीपक सहाय, आरव वढेरा और रमन झा थे. तीसरा स्थान समर्थ द्विवेदी की टीम ने हासिल किया. उनकी टीम में पूनम दोशी, धीर दत्ता और नितिन खोसला शामिल थे. मुख्य टूर्नामेंट के विजेता पुखराज सिंह गिल ने अर्जुन मुंडा के साथ भी खेला. मौके पर रूपेश कटियार और प्रशांत मौर्य मौजूद थे. आइजीपीएल टूर का अगला इवेंट 20 नवंबर से मुंबई में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

