सब्जी व फल विक्रेताओं को दी गयी गंदगी न फैलाने की चेतावनी
Jamshedpur News :
मानगो की सड़कों पर अब कूड़ा- कचरा फेंका तो, जुर्माना भरने के लिए तैयार रहिये. मानगो नगर निगम क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए सड़क पर कूड़ा, कचरा फेंकने वालों पर 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है. मानगो के ज्यादातर दुकानदार सब्जियों एवं फलों को रोड पर ही फेंक दे रहे हैं. जिसको देखते हुए नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल, आकिब जावेद ने सिटी मैनेजर निर्मल कुमार को कचरा फेंकने और गंदगी फैलाने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.सब्जियों एवं फलों को रोड पर फेंक रहे हैं दुकानदार
मानगो नगर निगम के ज्यादातर दुकानदार बची हुई सब्जियों एवं फलों को डस्टबिन की बजाय रोड पर फेंक दे रहे हैं. औचक निरीक्षण के दौरान मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल, आकिब जावेद, नगर मिशन प्रबंधक निर्मल ने पाया कि कई जगहों पर दुकानदारों ने रोड पर ही कचरा फैला रखा है. इस दौरान दुकानदारों को बताया गया कि गंदगी करते पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा. इस दौरान मौके पर दुकानदारों से सब्जी उठा कर डस्टबिन में डलवाया गया. सभी को भविष्य में कचरा रोड पर नहीं फेंकने की चेतावनी दी गयी.पर्व- त्योहार को लेकर सफाई अभियान तेज
आगामी पर्व-त्योहार को देखते हुए मानगो नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है. नियमित सफाई कर्मचारियों के अलावे मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जॉब कार्ड प्राप्त पंजीकृत श्रमिकों को सभी क्षेत्रों में लगाया जा रहा है. ताकि आम लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े. गुरुवार को एमजीएम मैदान के आसपास विशेष साफ-सफाई कार्य कराया गया. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल, आकिब जावेद ने सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

