Jamshedpur news.
एमजीएम अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवानों के साथ मंगलवार को अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी ने एक बैठक की. बैठक में उपस्थित सभी होमगार्ड जवानों को ईमानदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी करने का निर्देश दिया. अस्पताल में कहां-कहां होमगार्ड के जवानों को लगाना है, उसको चिह्नित कर लिया गया है. उन सभी जगहों पर होमगार्ड जवानों को नियुक्त करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही इसकी निगरानी की जायेगी. जांच के दौरान अगर कोई होमगार्ड अगर अपनी ड्यूटी से गायब मिलता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही अस्पताल से वापस भेज दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस समय अस्पताल में तीनों शिफ्ट मिलाकर 90 जवान तैनात हैं. इसमें एक शिफ्ट में 60, बी शिफ्ट में 20 व सी शिफ्ट में 10 होमगार्ड को ड्यूटी पर लगाया जायेगा. किसी शिफ्ट में कौन होमगार्ड कहां ड्यूटी करेगा उसका रोस्टर तैयार कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

