18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : 10 अगस्त तक सफाई नहीं हुई तो 11 को कूड़ा लेकर जेएनएसी कार्यालय में करेंगे प्रदर्शन

Jamshedpur News : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की लचर सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है.

विधायक सरयू राय के आवास पर जदयू व भाजपा नेताओं की बैठक में निर्णय

Jamshedpur News :

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की लचर सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है. बुधवार को बिष्टुपुर स्थित विधायक सरयू राय के कार्यालय में जदयू और भाजपा नेताओं की संयुक्त बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि यदि 10 अगस्त तक शहर में समुचित साफ-सफाई और नागरिक सुविधाओं की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो 11 अगस्त की सुबह 10 बजे सैकड़ों कार्यकर्ता साकची स्थित जेएनएसी कार्यालय के समक्ष कूड़ा लेकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे.

बैठक में नेताओं ने कहा कि कई बार जेएनएसी अधिकारियों से मुलाकात और ज्ञापन सौंपने के बावजूद केवल खोखले आश्वासन ही मिले हैं. उप नगर आयुक्त से की गयी मुलाकातें भी बेअसर साबित हुईं. उल्टे साफ-सफाई की स्थिति और ज्यादा बिगड़ गयी है. बरसात के मौसम में जब संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, तब न तो फॉगिंग हो रही है और न ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव.बैठक में डोर-टू-डोर कचरा उठाव प्रबंधन की विफलता और जगह-जगह फैली गंदगी पर गहरी चिंता जतायी गयी. नेताओं ने कहा कि मैन पावर स्वीकृत होने के बावजूद सफाईकर्मी समय पर काम पर नहीं आते, जिससे व्यवस्था चौपट हो गयी है. स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया.बैठक में सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, ललन द्विवेदी, भीम सिंह, राकेश सिंह, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, तारक मुखर्जी, मुन्ना सिंह, अजीत सिंह, अनुज चौधरी समेत कदमा, सोनारी और बिष्टुपुर के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel