जमशेदपुर. लेफ्टऑर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज मनीषी (33/7) की घातक गेंदबाजी की मदद से जमशेदपुर की टीम ने एचपी बोधनवाला ट्रॉफी के एक मैच में जामताड़ा को 7 विकेट से हराया. जामताड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में दस विकेट पर 116 रन बनाए. वेलफ्रेड बेंग ने 47 रनों का योगदान दिया. जमशेदपुर के मनीषी ने 9.2 ओर में 33 रन खर्च करते हुए सात विकेट चटकाए. शिवम कुमार को दो विकेट मिला. जवाब में जमशेदपुर की टीम 17.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया. विवेक कुमार ने 55 व अर्णव सिन्हा ने 27 रनों की पारी खेली. मनीषी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है