पटना वीमेंस कॉलेज एल्युमनाइ एसोसिएशन की वरिष्ठ सदस्य थीं रेणुका मिश्रा
Jamshedpur News :
पटना वीमेंस कॉलेज एल्युमनाइ एसोसिएशन, जमशेदपुर की वरिष्ठ सदस्य रेणुका मिश्रा को शनिवार को एसोसिएशन की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी. यह श्रद्धांजलि सभा कदमा स्थित विजय हेरिटेज में आयोजित की गयी, जहां उनकी साथियों ने उन्हें भावनाओं से भरे शब्दों में याद किया.रेणुका मिश्रा का तीन नवंबर को जमशेदपुर में निधन हो गया था. वह करीब 35 वर्षों से पटना वीमेंस कॉलेज की पूर्व छात्राओं के साथ जुड़ी थीं. उन्होंने एल्युमनाइ एसोसिएशन में उपाध्यक्ष और सह सचिव का दायित्व भी संभाला था. अपने सौम्य स्वभाव और मधुर गायन के लिए वह सबके बीच बेहद प्रिय थीं.श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष विद्या तिवारी, सचिव पूनम महता, वरिष्ठ सदस्य कंचन सिंह, मंजू सिंह,आशा सिन्हा, मिक्की सिंह, डाॅ. निधि श्रीवास्तव, मुकुल राय, डाॅ. जूही समर्पिता, रेनू कुमार, सुजाता कुमार, देविका सिंह, लीला घोष, शिल्पी सिन्हा, आशिमा, दीपाली, सुमिता आनंद, प्रतिमा समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहीं.सभी ने रेणुका मिश्रा से जुड़े संस्मरण साझा किये और कहा कि उनका स्नेह, सरलता और सकारात्मक सोच हमेशा याद रहेगी. कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. रेणुका मिश्रा के पति सुभाषचंद्र मिश्रा टाटा स्टील में वरिष्ठ पदाधिकारी रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

